पानी को तरसे घड़ियाल वासी, हैंडपंप भी सूखे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भीषण गर्मी के बीच मैदान के साथ ही पहाड़ों में भी पेयजल किल्लत होने लगी है। घड़ियाल बाजार व इसके आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। विकल्प के तौर पर बने हैंडपंप भी सूख गए हैं।
बीते पांच दिन से घड़ियाल बाजार व आसपास के क्षेत्र में पानी की बूंद तक नहीं आ रही है। असगढ़-घड़ियाल-गड़कोट जल संस्थान की योजना का पानी पूरी तरह बंद हो चुका है। नतीजा ग्रामीणों को पानी के लिए आसपास के जंगलों में प्राकृतिक स्रोतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ऐसे में उनका पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। सबसे अधिक परेशानी गांव में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। जिला पंचासत सदस्य संजय डबराल व क्षेत्रपंचायत सदस्य दीपक रावत ने विभाग से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग की। उन्होंने अधिशासी अभियंता एसके राय से वार्ता करते हुए क्षेत्र में पेयजल टैंक भिजवाने की मांग की है।