घरों में पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

Spread the love

उत्तरकाशी। बनचौरा बाजार में दो महीनों से पाइप लाइन से पानी का रिसाव होने के कारण दुकानदारों के दुकान और घरों के अंदर पानी आने से खतरा बढ़ रहा है। वहीं लोगों के घरों में पानी नहीं आने से स्थानीय व्यापारियों और लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिल रांगड़ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि बनचौरा बाजार में बीते दो महीनों से पाइप लाइन का पानी रिसाव कर रहा है। जिससे बनचौरा बाजार सहित आसपास के घरों में पानी आने से खतरा बढ़ रहा है। कहा कि पहले ही 2010 में बनचौरा बाजार भूस्खलन होने से आपदा की जद में आया था। अगर जल संस्थान की पाइप लाइन से ऐसा ही रिसाव होता रहा तो एक बार बाजार खतरे का सबब बन सकता है। इसके साथ ही पाइप लाइन के पानी का रिसाव होने से लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण लोग प्राकृति स्रोत से पीने का पानी लाने को मजबूर है। कहा कि स्थानीय व्यापारियों ने कई बार जल संस्थान पत्र भी लिखा, लेकिन जलसंस्थान के अधिकारियों कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं होने पर जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं जल संस्थान के कनिष्ठ अभियन्ता महेश रावत ने कहा कि जल्दी ही बनचौरा बाजार की चौक हो रखी है पेयजल लाइन को जल्दी ही बदल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *