घटिया डामरीकरण पर किया ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन
बागेश्वर। कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग पर चल रहे डामरीकरण में गुणवत्ता से समझौता करना ठेकेदार को भारी पड़ गया। क्षेत्र के भड़के ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर जाकर ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग और विधायक से तत्काल मामले का संज्ञान लेने और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करवाने की मांग की। कमेड़ीदेवी से स्यांकोट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में इन दिनों डामरीकरण का काम चल रहा है। इसमें रविवार को सोलिंग से पूर्व पत्थर बिछाने का काम चल रहा था। रोड में जिन पत्थरों को बिछाया जा रहा था, वह डामरीकरण की गुणवत्ता से मेल नहीं खा रहे थे। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार जिन पत्थरों का उपयोग कर रहा है, उससे डामर के बाद रोड धंसने लगेगी। डामरीकरण से पहले मजबूत पत्थरों का उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह से ठेकेदार गुणवत्ता से समझौता कतई नहीं कर सकता। भड़के ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रद्धा जोशी, ग्राम प्रधान सेरी राजेंद्र सिंह और भाजपा नेता कमल गढ़िया ने कहा कि सालों बाद रोड में डामरीकरण किया जा रहा है, उसमें भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस मौके पर प्रधान जाखनी ईश्वर मेहता, भंतोला ललिता प्रसाद जोशी, नंदन धामी, गणेश धामी आदि मौजूद रहे। इधर एई भुवन जोशी ने कहा कि ठेकेदार को बढ़िया क्वालिटी का पत्थर लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं। डामरीकरण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अधिकारी स्वयं जाकर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लें और गुणवत्ताहीन काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। – बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक।