घायल देवेंद्र की मदद को आगे आये ग्रामीण
बागेश्वर। बाइक दुर्घटना में घायल देवेंद्र की मदद को ग्रामीणों ने हाथ आगे बढ़ाया है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर युवक के इलाज के लिए ग्रामीणों ने 30 हजार रुपये की धनराशि जुटाई। जिसे बुधवार को जिला अस्पताल में उसकी माता को सौंपा गया। बीते रविवार को रीठाबमन गांव से गरुड़ आते समय सिमखेत के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में तीन युवक घायल हुए थे। जिसमें देवेंद्र के हाथ और पैर में कई स्थानों पर फ्रैक्चर हुआ था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसके घुटने और हाथ में लगी चोट गंभीर है। जिसके उपचार के लिए युवक के पास पर्याप्त रुपये नहीं थी। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने युवक का हालचाल जाना। उसकी हालत को देखते हुए मदद करने की मंशा जताई थी। राइंका वज्यूला के शिक्षक हरीश फस्र्वाण ने इसकी मुहिम भी शुरू की। रीठाबमन और मैगड़ीस्टेट के ग्रामीणों ने परिवार की स्थिति को देखते हुए स्वयं ही धन जुटाकर उसकी मदद कर दी। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह किर्मोलिया और रेडक्रॉस जिला सचिव आलोक पांडेय की मौजूदगी में युवक की मां को यह धनराशि दी गई। जिपं सदस्य ने बताया कि युवक के परिवार की माली हालत बेहद खराब है। किसी तरह से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ होता है। इधर रेडक्रॉस के जिला सचिव पांडेय ने ग्रामीणों की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में युवक को उपचार के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, सोसायटी उसमें सहयोग करेगी।