बॉलीवॉल प्रतियोगिता में घोड़पाला मल्ला रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा लैंसडौन के अंतर्गत राइंका रिखणीखाल के प्रांगण में भाजयुमो की ओर से खेल महाकुंभ के अंतर्गत बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बॉलीवॉल में घोड़पाला मल्ला की टीम अव्वल रही।
प्रतियोगिता का आरंभ भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत, कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी, मण्डल महामंत्री अनिल हेमदानी और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार युवा खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार का प्रयास है कि खेल महाकुंभ के माध्यम से युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया जा सके। इस अवसर पर आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता में घोड़पाला मल्ला व कबड्डी में रिखणीखाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में विजेता व उपविजेता टीम को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट व मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।