भेड़ पालन विभाग के घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की

Spread the love

गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप ने प्रदेश सरकार के कार्यकाल को घोर निराशावादी बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आयेगी। भाजपा सरकार के कार्यकाल में भेड़ पालन विभाग में तीन हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल से उक्त घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाये जाने की मांग की है। साथ ही दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग है। उन्होंने गैरसैंण को राजधानी बनाने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार से श्वेत पत्र जारी करने, आंदोलनकारियों की चिन्हीकरण प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की है।
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रदेश में जीरोटॉलरेंश की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री आंकठ भ्रष्टचार में डूबे हुए है। सरकार के भ्रष्टाचार की पोल स्वंय भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती मेनिका गांधी ने खोली है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का इतनी ज्यादा हालत खराब है कि खुद मुख्यमंत्री को अपना इलाज करने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। उन्होंने सड़कों की खराब हालत के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि कोटद्वार से लेकर लैंसडौन, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल, पौड़ी विधानसभा में सैकड़ों मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखे है, लेकिन प्रदेश सरकार को जनसमस्याओं के समाधान की कोई परवाह नहीं है। आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये जाने के विवाद को लेकर धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि आगामी विधानसभा का चुनाव सामूहिक रूप से लड़ा जायेगा, लेकिन इस संशय को दूर करने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत, पंजाब के सीएम कै़ अमरेन्द्र सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी से मुलाकात करेगें। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि भाजपा सरकार के घोटालों को लेकर कांग्रेस की तरफ से एक चार्जसीट कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी भाजपा के तमाम घोटालों की सूची तैयार कर जनता के बीच जाकर भ्रष्टाचार का खुलासा करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ़ चन्द्रमोहन खर्कवाल, उपाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, प्रवक्ता महावीर सिंह रावत, महामंत्री हेमचन्द्र पंवार, दिलबर प्रताप, धीरेन्द्र सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह रावत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *