घुडसाल गांव को सड़क से जोड़ने की मांग –
नई टिहरी। ग्राम पंचायत घुडसाल गांव के ग्रामीणों ने गांव को मरोड़-बनाली-पसनी सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है। कहा गांव में सड़क न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बुधवार को चंबा ब्लॉक घुडसाल गांव के ग्रामीण डीएम दफ्तर पहुंचे, ग्राम प्रधान घुडसाल गांव सोमवती देवी व ग्राम प्रधान पसनी रघुवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मरोड़-बनाली-पसनी-घुडसाल गांव को सड़क से जोड़ा जाना प्रस्तावित था। लेकिन प्रथम चरण में पीएमजीएसवाई चंबा ने बनाली गांव तक 11 किमी. सड़क का निर्माण किया। घुडसाल गांव को जोड़ने के लिए करीब 13 किमी. और सड़क बनाई जानी थी, लेकिन वन भूमि होने के कारण आगे सड़क नहीं बनाई। सड़क न बनाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। पसनी से घुडसाल गांव तक वन विभाग का पूर्व संपर्क मार्ग है, जो अब जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा ग्रामीणों वन विभाग के संपर्क मार्ग के अनुरुप ही सड़क निर्माण की मांग करते आ रहें है, जिससे वन संपदा को कम से कम नुकसान हो, और ग्रामीणों को सड़का का लाभ मिल जाए। उन्होंने डीएम से ग्रामीणों की मांग पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में आनंद सिंह नेगी, बलवीर सिंह कंडारी, दिगंबर सिंह, केदार सिंह आदि मौजूद थे।