गुलाम नबी आजाद ने कहा- हिंदू धर्म सबसे पुराना, यहां इस्लाम कभी तलवार के जरिए नहीं आया
नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पिछले दिनों डोडा में एक बयान दिया था। उसी बयान पर शनिवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी से बातचीत में स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने दोहराया कि हिंदू धर्म सबसे पुराना है।
उन्होंने कहा, ”हाल ही में मैंने एक तकरीर दी थी, जिस वजह से आवाम में कुछ असमंजस पैदा हुआ। …दरअसल, मैं हिंदुस्तान में हिंदू-मुस्लिम इतिहास के बारे में बोल रहा था। यह भी बोल रहा था कि कुछ लोग आमतौर पर कहते हैं कि मुसलमान बाहर से आए हैं, मैं हमेशा उसके पीछे तर्क देता रहा हूं कि दो चीजें हैं। बहुत ही चंद मुसलमान बाहर से आए हैं। ज्यादा तादाद हिंदुस्तानी मुसलमानों की है। दुनिया और हमारे मुल्क में इस्लाम कभी भी तलवार के जरिए नहीं आया, बल्कि मोहब्बत, प्यार और पैगाम के जरिए आया। बदकिस्मती से इन चीजों को रिकॉर्ड नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि इस्लाम ने यहां इस मुल्क में जन्म नहीं लिया, बल्कि यहां फैला, जैसे बाकी मुल्कों में आहिस्ता-आहिस्ता फैला। इस्लाम दुनिया में हजरत-ए-आदम के जमाने से शुरू हुआ था और इंशा अल्लाह, कयामत तक इस्लाम जिंदा रहेगा। लेकिन मैं पूरे आलम की बात अपनी मीटिंग में नहीं कर रहा था, मैं हिंदुस्तान का जिक्र कर रहा था। उस सिलसिले में मैंने बताया था कि हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है और यह हकीकत है।”