खो-खो में जीआईसी दुगड्डा रहा अव्वल
राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा में आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राइंका दुगड्डा के खेल प्रांगण में खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत उमथगांव के विद्यालयों के बालक-बालिकाओं के कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, एथलेटिक्स, लंबी कूद और चक्का फेंक आदि खेलकूदों का आयोजन किया गया। महाकुंभ में बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। इस दौरान अंडर-17 बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में जीआईसी दुगड्डा प्रथम स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष संजीव गौड़ व प्रधानाचार्य रमेश कुमार कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कियाइस अवसर पर आयोजित अंडर 17 बालक वर्ग खो-खो में जी आई सी दुगड्डा प्रथम और आदर्श पब्लिक स्कूल पदमपुर द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में जीजीआईसी दुगड्डा ने पहला और सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल दुगड्डा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक बालीबाल में जी आई सी दुगड्डा पहले और आदर्श पब्लिक स्कूल पदमपुर दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खेलों को संपन्न कराने में सुदीप कुमार जखवाल, धीरेंद्र सिंह रावत, गिरीश चंद्र खरक्वाल, अशोक कुमार, संजय कुमार, संगीता कुकरेती और जयपाल सिंह रावत आदि शिक्षकों ने भी सहयोग दिया।