राइका द्वारी पैनो के शिक्षक कुकरेती सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के सीआरसी द्वारी पैनो में सामाजिक सहभागिता के अन्तर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया है। शिविर में संकुल के सभी अध्यापक, एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी पैनो के गणित शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती को सम्मानित समन्वयक प्रमोद चौधरी, नोडल अधिकारी भारत भूषण नारंग, संदर्भदाता पुष्पेन्द्र मेहरा, ग्राम प्रधान नावेतल्ली महिपाल सिंह रावत ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
शिविर में संदर्भदाता पुष्पेन्द्र मेहरा, प्रमोद चौधरी ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया। प्रशिक्षण के दौरान समाज से जुड़ी व छात्र-छात्राओं की स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारी, पठन-पाठन, कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव हेतु एवं सामाजिक सहभागिता को अभिभावकों से जुड़ने के बारे में बताया गया। संकुल समन्वयक प्रमोद चौधरी ने कहा कि शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान करते रहे। वह पिछले 14 वर्षों से निर्धन व शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रहे है। अब तक वह 130 से अधिक बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ चुके है।