संस्कृत गायन में जीआईसी किमगड़ी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पोखड़ा में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से पब्लिक इंटर कालेज देवराजखाल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के 22 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्कृत समूह गायन में जीआइसी किमगड़ी ने प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर गवाड़ी ने द्वितीय, अटल आदर्श इंटर कालेज सकनोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पहले दिन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुसुम देवी ने किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी ने किया। इस दौरान कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज देवराजखाल ने प्रथम, जनता इंटर कालेज तिलखोली ने द्वितीय तथा जनता इंटर कालेज कुटियाखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भी कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जबकि द्वितीय दिवस के वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत नाटक में पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल ने प्रथम, तिलखोली ने द्वितीय तथा देवराजखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत समूह गान में समूह गान में देवराजखाल प्रथम, चौबट्टाखाल द्वितीय, लियाखाल तृतीया, संस्कृत समूह नृत्य में लियाखाल ने प्रथम, देवराजखाल ने द्वितीय, पोखडा़ ने तृतीय, वाद विवाद में तिलखोली ने प्रथम, लियाखाल ने द्वितीय, पोखड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कविन्द्र ईष्टवाल, विशिष्ठ अतिथि विजय भूषण बंदूनी व अध्यक्षता प्रदीप रावत ने की। खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में खंड संयोजक सुनील धस्माना, सुमन ढौंडियाल, अनुराग रावत, रमेश नेगी, आशुतोष ढौंडियाल,गिरीश सुद्रियाल, राकेश मोहन आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन नरेंद्र नौडियाल, प्रमोद डिमरी, सुनील धस्माना ने किया।