नाटक प्रतियोगिता में जीआईसी कोटद्वार रहा अव्वल

Spread the love

समग्र शिक्ष अभियान के तहत आयोजित किया गया विज्ञान महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान नाटक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी अनीता आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता माडल विषय पर कृष्णा रमोला प्रथम, उज्ज्वल लखेड़ा द्वितीय व अजय सिंह नेगी तृतीय रहे, जबकि जूनियर वर्ग में अक्ष भंडारी प्रथम, मीना द्वितीय व सूफियान तृतीय रहे। परिवहन एवं संचार विषय के सीनियर वर्ग में रणजीत प्रथम, दिया नेगी द्वितीय व आदित्य तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में गर्व शर्मा प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय व आदित्य तृतीय रहे। प्राकृतिक खेती विषय में सीनियर वर्ग में रूपेश सैनी प्रथम, मो. हजैक द्वितीय व शिवानी तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में गौरव प्रथम, अंशिका द्वितीय व अंश तृतीय रहे। आपदा प्रबंधन विषय के सीनियर वर्ग में अमित कुमार प्रथम, कार्तिक द्वितीय व पीयूष तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में सूरज प्रथम, मयंक द्वितीय व जुनेर तृतीय रहे। गणितीय प्रतिरूपण एवं संगणात्मक चिंतन विषय के सीनियर वर्ग में तनवी प्रथम, शिखा द्वितीय व प्रियांशी तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में मयंक प्रथम, रोहित द्वितीय व आदित्य तृतीय रहे। कचरा प्रबंधन विषय के सीनियर वर्ग में फैजान प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व सौरभ तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में सादाब प्रथम, संजना द्वितीय व आरूषी तृतीय रहे। संसाधन प्रबंधन विषय के सीनियर वर्ग में जसप्रीत कौर प्रथम, अमरदीप द्वितीय व अक्षित तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में हषित ने प्रथम, कीर्तिका द्वितीय व अर्चना तृतीय रही। इस मौके पर विज्ञान विषय पर नाटक प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। जिसमें राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पदमपुर द्वितीय व कन्या इंटर कालेज कोटद्वार तृतीय रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक महेंद्र सिंह राणा, विज्ञान सह समन्वयक रश्मि रावत, रूपेश कुकरेती, संजय रावत, धीरेंद्र राणा, गणेश डोबरियाल, प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *