लोकगीत में जीआईसी पोखड़ा, लोकनृत्य में रा.मा.वि. चौबट्टाखाल रहे अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखण्ड पोखड़ा में गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। सामूहित लोकगीत प्रतियोगिता में जीआईसी पोखड़ा, सामूहिक लोकनृत्य में रा.मा.वि. चौबट्टाखाल, भाषण में अरमान नेगी, कहानी लेखन में पारस रावत, कविता लेखन में अरमान नेगी, चित्रकला में आकांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
युवा महोत्सव का शुभारंभ प्रमुख संजय गुसांई, कनिष्ठ प्रमुख संजय जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रावत ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। युवा महोत्सव में आयोजित सामूहित लोकगीत प्रतियोगिता में जीआईसी पोखड़ा, महिला मंगल दल सिलेथ, महिला मंगल दल वीणागाड, सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में रा.मा.वि. चौबट्टाखाल, महिला मंगल दल सिलेथ, महिला मंगल दल वीणागाड, भाषण में अरमान नेगी, करिश्मा, रोनक, कहानी लेखन में पारस रावत, अमित कंडारी, राहुल कुमार एवं अतुल कुमार, कविता लेखन में अरमान नेगी, विष्णु दत्त भदोला, अनुष्का रावत, चित्रकला में आकांशी, नितिन, महक नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों एवं सांस्कृतिक दलों को प्रमुख संजय गुसांई, कनिष्ठ प्रमुख संजय जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप रावत, खण्ड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह, सहायक खण्ड विकास अधिकारी विनोद रेवाडी, उपखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज जोशी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान गुसांई, क्षेत्र पंचायत सदस्य कलम सिह सजवाण, मनोज नौटियाल प्रियंका द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में विनोद रेवाडी, श्रीमती मीनाक्षी, मंयक रावत, संतोष वद्र्धन, त्रिलोक सिह, स्वाति सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिह ने किया। इस अवसर पर ब्लाक मिशन मैनेजर राजेन्द्र नेगी, अमन, महिपाल, अनिरूद्ध ऋषभ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *