राइका सेंधीखाल में की मास्क बैंक की स्थापना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मास्क बैंक की स्थापना की गई है। ताकि जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को विद्यालय में आसानी से मास्क उपलब्ध कराये जा सके।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई, सहायक कार्यक्रम अधिकारी बालमोहन ध्यानी की पहल पर मास्क बैंक की स्थापना की गई है। मास्क बैंक में स्वयं सेवियों द्वारा स्वनिर्मित 250 मास्क जमा कराये गये है। विद्यालय में कक्षा 10 और 12वीं के अलावा अन्य कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होने पर बचाव के लिए मास्क एकत्र किये जा रहे है। जहां से विद्यालय के छात्रों को नि:शुल्क मास्क प्रदान किए जाने की व्यवस्था की गई है। खास बात यह है कि विद्यालस प्रशासन ने इसकी खरीदारी नहीं की है बल्कि इसे हुनरमंद स्वयंसेवी छात्राओं ने जमा किया है। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी दौलत सिंह गुसांई ने बताया कि अभी स्कूल में कक्षा 10 और 12 की कक्षाएं संचालित की जा रही है। अन्य कक्षाओं के की शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। विद्यालय खुलने पर छात्रों के बचाव के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए मास्क बनवाए जा रहे हैं। बच्चे घर पर मास्क बनाकर स्कूल में जमा करते हैं। मास्क को यहां अध्ययनरत छात्रों के लिए सुरक्षित रखा जा रहा है।