जीआईसी श्रीनगर ने जीता वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीकोट गंगानाली स्टेडियम में खेल कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली की ओर से दो दिवसीय विद्यालयी स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीआईसी श्रीनगर व रेनबो पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जीआईसी श्रीनगर ने रेनबो पब्लिक स्कूल से 2-0 से पराजित कर खिताब बपने नाम किया।
प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आनन्द देव जीआईसी श्रीनगर को गोल्ड मेडल, आयुष नेगी रेनबो पब्लिक स्कूल को सिल्वर मेडल, हिमांशु राज जीआईसी किलकिलेश्वर को ब्रॉन्ज मेडल देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद श्रीनगर की अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी के प्रतिनिधि के रूप में सभासद विनोद मैंठाणी ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान खेल कल्याण समिति द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले पॉवर लिफ्टर आर्यन कंडारी व देवांश नौटियाल तथा अन्तर्राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी/कोच श्रीमती शिव चौधरी को सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक संजय फौजी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने से ही युवाओं को बढ़ते नशे से बचाया जा सकता है। इसी मुहिम के चलते समिति विभिन्न खेलों को खेलने के लिए खिलाड़ियों को खेल सामग्री देने के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनिल स्वामी, वीरेंद्र सिंह नेगी, मदन गडोई तथा निर्णायक की भूमिका में प्रवीण कुमार, अंकित रावत, विनय किमोंठी, कमलेश प्रसाद थपलियाल, दिवान रावत, अजय प्रताप सिंह, शेखर नेगी रहे। कार्यक्रम में लाल सिंह नेगी राजेश जुगराण, सुशील बिष्ट, बृजमोहन मेवाड़, प्रदीप चमोली, श्रीकांत, भूपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, अतुल चोपड़ा, राहुल वर्मा, माया राम आदि उपस्थित रहे।