जीआईसी के विद्यार्थियों ने सुना पीएम मोदी का संवाद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के विद्यार्थियों ने छात्रों के लिए जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सुना। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में अपनाने का भी संकल्प लिया।
विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के संवाद को उत्साहपूर्वक सुना। विद्यार्थियों ने पीएम द्वारा दी गई टिप्स को अपनी जीवन में अपनाने का भी संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें बिना तनाव, बिना दबाव के अपने पाठ्यक्रम पर फोकस करना चाहिए। प्रधानमंत्री के संवाद से उन्हें ऊर्जा मिली है। कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि हमें टेक्नोलॉजी से दूर नहीं भागना चाहिए, बल्कि उसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए।