दरांती और मल्ला घोरपट्टा के युवाओं को पुस्तकालय की सौगात
पिथौरागढ़। दरांती और मल्ला घोरपट्टा के युवाओं को जिपं सदस्य ने नववर्ष के अवसर पर पुस्तकालय और शोध केंद्र का उपहार दिया है। पुस्तकालय निर्माण के लिए नौ लाख की धनराशि भी स्वीत हो गई है। इसी माह से युवाओं को पुस्तकालय का लाभ मिलने लगेगा। इससे प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने में उन्हें खासी राहत मिलेगी।
रविवार को जिपं सदस्य मर्तोलिया ने बताया कि जिला पंचायत बोर्ड ने ग्राम पंचायत दरांती स्थित जीजीआईसी नमजला व मल्ला घोरपट्टा स्थित प्राथमिक विद्यालय तिकसैन में प्रस्तावित पुस्तकालय स्टडी एवं शोध केंद्र के लिए क्रमशरू पांच और चार लाख रुपए स्वीत कर दिए हैं। पुस्तकालय निर्माण के लिए निविदा भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी माह से दोनों सेंटरों को विधिवत रूप से शुरू कर दिया जाएगा। कहा इसके बाद जीआईसी बांसबगड, जीजीआईसी धारचूला, जीआईसी बरम, जीआईसी उच्टैती, जीआईसी नाचनी, जीआईसी डोर में पुस्तकालय और शोध केंद्र का निर्माण किया जाएगा।