15 को होगा गिंदी कौथिग, तैयारियां शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : कल्जीखाल ब्लॉक के सांगुड़ा में गिंदी कौथिग 15 जनवरी को होगा। गेंद मेले गिंदी कौथिग की तैयारियां तेज हो गईं हैं। इस वर्ष हर साल मकर संक्रांति के दिन सांगुड़ा गांव में गेंद मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ती है। आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी गेंद मेला एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह ऐतिहासिक मेला 270 वर्षों से अधिक पौराणिक है। पिछले लंबे समय से होने वाले इस मेले में प्रतियोगिता सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। 15 जनवरी से होने वाले मेले में लंगूर व मनियारस्यूं पट्टी के बीच गेंद प्रतियोगिता के साथ ही रस्सा कस्सी प्रतियोगिता और महिला मंगल दल द्वारा थडिया, चौफला नृत्य के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाएंगे।