ले. कर्नल बर्थवाल को गिरधारी लाल आर्य स्मृति सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के तत्वावधान में शिब्बूनगर में सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के उत्थान को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ले. कर्नल राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल (सेवानिवृत्त) को गिरधारी लाल आर्य स्मृति सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य की अध्यक्षता में आयोजित सभा में सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल कोटद्वार में बच्चों को निशुल्क करियर काउंसलिंग दे रहे हैं। साथ ही युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ” कमलेश” ने कहा कि समाज में वंचित, शोषित, उपेक्षित लोगों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने व संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के विचारों के प्रवाह के लिये बड़थ्वाल ने उत्तराखंड चिंतन मंच नामक मासिक अखबार कोटद्वार से प्रकाशित किया था। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मी नैथानी, शैलेश मटियानी पुरुस्कार से सम्मानित डॉ. मंजू कपरवान, एसएन नौटियाल, डॉ. दिवाकर बेबनी, वीरेंद्र रावत, डॉ. विस्वक्सेंन राज दुदपुड़ी, शशि अमोली, अनिल बलूनी, विकास आर्य आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव कैप्टन पीएल खंतवाल (सेनि.) ने किया।