रुद्रपुर()। एक युवती ने एक व्यक्ति पर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में नामजद तहरीर सौंपी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम जमौर निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि फैजुल्लापुर फतेहगढ़ साहब पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ कालू पुत्र दुल्हा सिंह उसको ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रहा है तथा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह व्यक्ति अब उसकी मौसी को फोन कर धमकियां दे रहा है और उनके दो बच्चों को हानि पहुंचाने की बात कर रहा है। यह व्यक्ति 9 नवंबर से 15 नवंबर तक लगातार रोज मैसेज के द्वारा तथा वॉइस मैसेज से धमकाता आ रहा है कि वह पड़िता को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ बड़ा करेगा। साथ ही पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ कालू निवासी फैजुल्लापुर फतेहगढ़ साहब पंजाब के खिलाफ धारा 308(2),351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।