युवती ने खाया कीटनाशक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सनेह की रहने वाली एक युवती ने कीटनाशक का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि स्वजनों ने युवती को गंभीर हालत में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।