योगा क्लास के लिए एडवांस व उपहार के नाम पर युवती से 1़97 लाख ठगे

Spread the love

हल्द्वानी। योगा क्लास संचालिका से जालसाज ने विदेशी नागरिक बनकर 1़97 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद मामला कोतवाली थाने को ट्रांसफर कर दिया गया है। रामपुर रोड के मानपुर पश्चिम फेज-3 स्थित एकता विहार निवासी हंसा बिष्ट अनलाइन योगा क्लास संचालित करती हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक साइबर थाना रुद्रपुर से उनके पास हंसा की ओर से दर्ज एक मुकदमा जांच के लिए ट्रांसफर हुआ है। दर्ज मुकदमे में हंसा ने पुलिस को बताया कि मार्च की शुरुआत में उनके पास एक व्हाट्सएप मैसेज पहुंचा था। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम ड़ लुका डेनिल बताया और योगा क्लास की बात की। हामी भरने के बाद उसने क्लास के लिए एडवांस और कुछ उपहार विदेश से भेजने का झांसा दिया। 13 मार्च को उनके पास एक अन्य नंबर से कल पहुंची और इस बार बात कोई महिला कर रही थी। महिला ने खुद को मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम अधिकारी सुष्मिता बताया। साथ ही कूरियर को छोड़ने के लिए 28500 रुपये बतौर चार्ज ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद महिला ने कूरियर में विदेशी मुद्रा पाउंड के होने की बात कही और इसके टैक्स के नाम पर तीन बार में एक लाख 68 हजार 700 रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब दोबारा रकम की मांग की गई तो योगा क्लास संचालिका को शक हुआ। गुरुवार को साइबर थाने में शिकायत के बाद मामला कोतवाली थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *