निवेश के नाम पर युवती से 3.55 लाख रुपये ठगे
देहरादून। साइबर ठगों ने दून निवासी एक महिला से निवेश के नाम पर 3.55 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बसंतविहार थाना पुलिस के अनुसार रेनू निवासी इन्द्रानगर सीमाद्वार ने तहरीर दी कि आठ जुलाई को उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। लिंक क्लिक करने के बाद उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। इसके बाद महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद उन्हें कुछ टास्क दिए गए। टास्क पूरा करने के बाद आरोपियों ने उन्हें ट्रेडिंग का लालच दिया। महिला ने शुरुआत में बताए गए टास्क में 79,800 रुपये निवेश कर दिए। ऐसे में लालच देकर उनसे करीब 3.55 लाख रुपये ले लिए गए। जब महिला ने निवेश की गई रकम निकालने के प्रयास किया तो कंपनी के कर्मचारियों ने पहले दो लाख रुपये जमा करने के लिए कहा। इसपर महिला को साइबर ठगी का शक हो गया।