युवती की डंपर की चपेट में आने से मौत

Spread the love

पुलिस ने डंपर और बाईक को लिया कब्जे में, युवती के भाई ने दी डंपर चालक के खिलाफ तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईव पर छतरीधार के पास शुक्रवार को सुबह डंपर की चपेट में आ जाने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर और बाईक को कब्जे में ले लिया है। युवती बाईक में पीछे बैठी थी। मामले में युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देते आरोप लगाया कि डंपर चालक के लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कोतवाली पौड़ी के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बाईक सवार के ब्रेक लेते ही पीछे बैठी 20 वर्षीय पार्वती पुत्री यशवंत सिंह निवासी गाड़ का मरगांव परसुंडाखाल अनियंत्रित होकर डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को 108 सेवा की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि युवती अपने घर से कंप्यूटर करने के लिए पौड़ी आ रही थी और शुक्रवार को बाईक सवार से उसने पौड़ी आने के लिए लिफ्ट ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में युवती के भाई आशीष रावत ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें डंपर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। हादसे के बाद युवती के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल डंपर और बाईक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *