हरिद्वार()। नए साल के दिन ऋषिकुल स्थित श्रीराम घाट पर स्नान के दौरान एक युवती गंगनहर में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। घाट पर युवती के कपड़े और चप्पल मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। पुलिस के अनुसार विकास कॉलोनी निवासी किरायेदार चंद्रभान की 20 वर्षीय बेटी मंजू गुरुवार तड़के करीब साढ़े छह बजे स्नान के लिए श्रीराम घाट पहुंची थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन करते हुए परिजन घाट पर पहुंचे, जहां मंजू के कपड़े और चप्पल पड़े मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और बोट की मदद से गंगनहर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक खोजबीन जारी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है।