शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, गर्भवती हुई
हरिद्वार। फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने गर्भवती होने पर शादी का दबाव बनाया तो उसने साफ मना कर मारपीट की। रानीपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रानीपुर विजय सिंह के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने दीपक निवासी बरेली हाल पता रामनगर, हरिद्वार के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि एक कंपनी में नौकरी कर रहा दीपक उसके कार्यालय में माल सप्लाई के लिए आता जाता रहता था। मई में उससे मुलाकात हो गई। इसके बाद उसने दोस्ती कर बातचीच शुरू कर दी। बताया कि वह हरकी पैड़ी घुमाने के बाद अपने फ्लैट रामनगर में ले आया। आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया।