हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सिडकुल पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक नवोदय नगर निवासी एक 26 वर्षीय युवती ने शिकाय कर बताया कि वह पेशे से एक कंपनी में नौकरी करती है। उसी मकान की ऊपरी मंजिल पर अंकित गुर्जर रहता, जो विभिन्न कंपनियों में ठेकेदारी का कार्य करता है। आरोप है कि जनवरी 2024 में अंकित ने उससे दोस्ती बढ़ाई और शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती के मना करने पर उसने जबरदस्ती पैर पकड़ लिए और आत्महत्या की धमकी दी। युवती ने हां कर दी। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं। आरोप है कि मार्च 2025 में अंकित ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसे पता चला कि आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं। इसके बाद भी आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए, जिससे वह छह माह की गर्भवती हो गई। जब उसने गर्भवती होने की बात अंकित को बताई तो आरोपी भड़क गया और उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया, अब मुकर गया है। पीड़िता मूल रूप से पिलक सराय जिला अमरोहा की रहने वाली है और कई सालों से हरिद्वार के सिडकुल में किराए पर रहकर नौकरी करती है।