तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर छात्रा की मौत

Spread the love

देहरादून। आईएसबीटी के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हो गई। चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि 21 वर्षीय प्रिंयका अंकुश खरात पुत्री अंकुश पांडुरंग खरात निवासी घुलेवाडी आटपाडी खरसुंडी जिला सांगली महाराष्ट्र, क्लेमेनटाउन स्थित एक निजी कॉलेज की छात्रा थी। शुक्रवार शाम वो कॉलेज से अपने पीजी हॉस्टल लौट रही थी। माजरा स्थित एक स्वीट शॉप के समीप सड़क पार करते हुए आईएसबीटी की ओर से आ रही एक निजी कंपनी की बस ने छात्रा को टक्कर मार दी। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां देररात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
कोतवाल ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल बस को कब्जे में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *