छात्राओं ने मनाया फूलदेई पर्व, संस्कृति के संरक्षण का दिया संदेश

Spread the love

शहीद लांसनायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलालघाटी में मनाया गया पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद लांसनायक धनवीर सिंह राणा राजकीय कन्या इंटर कालेज कलालघाटी में लोकपर्व फूलदेई का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने आसपास के घरों की दहलीज पर फूल डालते हुए लोगों को फूलदेई के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह बना हुआ था। फूलों की थाल लेकर सबसे पहले उन्होंने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पुष्प डाले। प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने छात्राओं को लोकपर्व फूलदेई के बारे में बताया कहा कि फूलदेई त्योहार वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है। फूलदेई त्योहार के दौरान युवा लड़कियां आस-पड़ोस या गांव के सभी घरों में चावल, गुड़, नारियल, हरी पत्तियों और फूलों से भरी थालियां लेकर जाती हैं। वे घर की समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं और बदले में उन्हें आशीर्वाद और उपहार पाते हैं। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. मंजु कपरवाण, शिक्षिका ऊषा रावत, किरन जागरवाल, शिवेत्री सिंह, वीना शर्मा, ऋतु थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *