डॉ. अनिल वर्मा रक्तवीर सम्मान से विभूषित, छात्राओं ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

Spread the love

देहरादून(। एमकेपी इंटर कॉलेज के एनएसएस शिविर में यूथ रेडक्रॉस के चीफ मास्टर ट्रेनर डॉ. अनिल वर्मा को ‘एमकेपी एनएसएस रक्तवीर सम्मान’ से नवाजा गया। कार्यक्रम अधिकारी किरन सिंह ने उन्हें 155 बार रक्तदान करने के लिए शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह दिया। राजकीय इंटर कॉलेज पटेल नगर में चल रहे शिविर में आयोजित तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में डॉ. वर्मा ने छात्राओं को घरेलू गैस सिलिंडर की आग बुझाने, सीपीआर देने और घायलों को सुरक्षित निकालने (रेस्क्यू) के तरीके सिखाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल सरकार का काम नहीं है, बल्कि युवाओं को भी आगे आना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी किरन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड आपदाओं के प्रति संवेदनशील है। इसलिए छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। इस मौके पर सहयोगी राज पंवार, सिमरन शर्मा, दुर्गेश्वरी चौहान, बबली आर्य और तनु चौधरी आदि मौजूद रहे।
एनएसएस शिविर में छात्राओं ने साझा किए अनुभव: राजकीय इंटर कॉलेज पटेल नगर में चल रहे महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के एनएसएस शिविर में गुरुवार को छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। शिविर के दौरान छात्राओं को सामूहिक जीवन, पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, जागरूकता रैली, कानून की जानकारी, आपदा प्रबंधन, रक्तदान, अग्नि दुर्घटना, बाढ़, भूस्खलन व भूकंप से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में रेड क्रॉस सोसायटी से अनिल वर्मा, आपदा प्रबंधन से जुड़े राजू शाही, सुशील कैतुरा, मोहित तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मीना सिंह ने सहयोग किया। कार्यक्रम में संयुक्त परिवार की परंपरा निभा रहीं बबीता गर्ग को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार गर्ग सहित शिक्षक, छात्राएं एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा मनोवैज्ञानिक चिकित्सक मुकुल शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी कंचन गुनसोला, महादेवी कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्या सीमा रस्तोगी, कार्यक्रम अधिकारी व संयोजक किरण सिंह तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *