छात्राओं ने सीखें रिज्यूम बनाने के गुर
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में कौशल विकास एवं नवाचार समिति के तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के द्वारा छात्राओं हेतु नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के चौथे दिन छात्राओं को बेहतर रिज्यूम बनाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
गुरूवार को कार्यशाला के चौथे दिन मास्टर ट्रेनर नवीन थपलियाल ने छात्राओं को रिज्यूम बनाना सिखाया। उन्होंने कहा कि किसी भी नौकरी के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना जरुरी है। रिज्यूम के माध्यम से कंपनी किसी को जॉब देने से पहले साक्षात्कार में अपनी आवश्यकता के अनुसार योग्य अभ्यर्थी का चयन करती है। मास्टर ट्रेनर ने इंटेलिजेंट ऐप के माध्यम से छात्राओं को एक अच्छा रिज्यूम तैयार करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वृत्तचित्र के माध्यम से यह सीख दी कि कैसे किसी कार्य को संपन्न करने के लिए एक बेहतर टीम वर्क की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि टीम के रूप में कार्य करने की भावना विकसित होनी चाहिए। इस मौके पर हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. चन्द्रकान्त तिवारी ने हिन्दी भाषा को राजभाषा के साथ राष्ट्रभाषा बनाये जाने के लिए सम्मिलित प्रयास की आवश्यकता बताई। कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर सिंह रावत ने किया। इस मौके पर डॉ. दुदुन मेहता, डॉ. नीरज असवाल, डॉ. विवेक रावत, डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. धर्मेन्द्र यादव, डॉ. विक्रम रौतेला, डॉ. मीनू बुटोला, डॉ. अजय कुमार, डॉ. गिरीश चंद्र आर्य, धर्मेन्द्र सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।