रानीहाट में क्रिकेट के गुर सीख रही छात्राएं
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के ग्राम सभा रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में तीन दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व रणजी चैम्पियन एवं उप जिला क्रीडाधिकारी टिहरी ऋतु जैन ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि बालिकाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर सराहनीय है। उन्होंने अभिभावकों से अपने पाल्यों को शिविर का लाभ दिलाए जाने की अपील की। मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान मनोज जोशी, सोहन आदि मौजूद रहे। आयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 9 जनवरी तक चलेगा। जिसमें स्थानीय छात्र-छात्राओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। (एजेंसी)