छात्राओं को साइबर अपराध और महिला अपराध के बारे में बताया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले के नवसृजित थाना यमकेश्वर की पुलिस द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थलनदी में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के विषय में जानकारी देते हुए वर्तमान में बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव, साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के साथ-साथ डॉयल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं को महिला अपराध, साइबर फ्रॉड सम्बन्धी फोटों पाम्पलेट भी वितरित किए गए।