छात्राओं को बताया स्काउट गाइड का उद्देश्य
राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार में स्काउट, गाइड के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों ने विद्यार्थियों को स्काउट, गाइड के महत्व के बारे में बताया।
गुरुवार को गाइड कैप्टेन शकुंतला बुड़ाकोटी के नेतृत्व में कार्यशाला का आयोजन किया गया। गाइड कैप्टेन ने छात्राओं को स्काउट, गाइड के महत्व के बारे में बताया। कहा कि स्काउट, गाइडट विद्यार्थियों को नियम और अनुशासन के साथ राष्ट्रभक्ति की शिक्षा देता है। जिससे विद्यार्थी में नैतिक गुणों का विकास होता है। कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें हर रोज नई चीजों को सीखना होगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में नवीन प्रवेश पाने वाली छात्राओं को इंदिरा कंपनी में शामिल कर उन्हें अनुशासन की शपथ दिलवाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य विनिता रावत ने गाइडस को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए पढ़ाई के साथ अनुशासन को अपनाना होगा। इस मौके पर रंजना कुकरेती, मंजू बाला गुसाईं, नीलम नेगी, सुमन रावत आदि मौजूद रहे।