छात्राओं ने नर्सरी का किया भ्रमण, ली महत्वपूर्ण जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण की छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के तहत डाबरी पैठाणी नर्सरी का भ्रमण करवाया गया। कोऑर्डिनेटर देवाशीष खंकरियाल की अगुवाई में कृषि ट्रेनर अरविन्द चौहान के निर्देशों पर छात्राओं के दल ने डाबरी पौधालय पैठाणी में कई जानकारी ली। पौध नर्सरी के विषय से लेकर छात्रों को पौध लगाना, बीज बोना, नर्सरी प्रबंधन करना और इसके बाद इनके रोपण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान नर्सरी कैसे स्थापित होती है और कैसे स्वरोजगार दे रही है सहित विभिन्न जानकारियां दी गई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है। शैक्षिक भ्रमण का मकसद छात्राओं को व्यावसाय शिक्षा के बारे में जानकारी देना भी है। साथ ही व्यावसायिक कृषि विषय की समझ को बेहतर जानने का मौका छात्राओं को मिलेगा और कृषि के कार्य को समझने में काफी आसानी होगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य रजनी बाला पूजा नेगी, प्रमोद कुमार, वर्धन सिंह राणा, मोहन रावत आदि मौजूद रहे।