टनकपुर में छात्राओं ने प्रदर्शन किया
चम्पावत। नंदा गौरा कन्या धन से वंचित छात्राओं ने आय प्रमाण पत्र बनाने में देरी करने का आरोप लगाया है। विरोध में छात्राओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेज व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। शुक्रवार को टनकपुर डिग्री कलेज के छात्र नेता हर्षित शर्मा के नेतृत्व में कन्या धन से वंचित छात्राओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। छात्राओं का कहना है कि एक तरफ तमाम काम करने के दावे कर रही है। वहीं उन्हें आय प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र बनाने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। प्रमाण पत्र बनाने में कई दिन लग रहे हैं। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि योजना के तहत फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई। छात्राओं ने प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराने के लिए डीएम को ज्ञापन भेजा है। प्रदर्शन करने वालों में सह मंत्री सनी यादव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नीरज सिंह बिष्ट, दिया, तुषार, गुंजन, रागिनी, हर्षिता, इशिका जोशी आदि शामिल रहीं।