राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया जागरूक

Spread the love

रुद्रप्रयाग : जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में हंस फाउण्डेशन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। इस मौके पर किशोरियों, बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए उनके स्वास्थ्य संबंधी बालिका किशोरी अवस्था एवं मासिक धर्मचक्र के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए विद्यालय संस्थापक लखपत सिंह ने हंस फाउंडेशन की ओर से कार्यशाला के लिए आई विशेषज्ञों का स्वागत किया। कहा कि विद्यालयों में किशोरियों के मासिक धर्म एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत जरूरी हैं। हंस फाउण्डेशन की समन्वयक भारती राय द्वारा छात्राओं, किशोरियों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व प्रतिमाह होने वाले मासिक धर्म के समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। विषेशज्ञ मालती ने कहा कि हमें अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को चिकित्सकों को खुलकर बतानी चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहें। विद्यालय शिक्षिका ज्योति असवाल, विद्यालय कार्यक्रम प्रभारी कविता दुमागा एवं अभिभावक राजेश्वरी गोस्वामी द्वारा भी छात्राओं और उपस्थित महिलाओें को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला में हंस फाउण्डेशन की ओर से सौ से अधिक छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड, साबुन आदि सामग्री वितरित की गई। फाउंडेशन की टीम से फार्मेंसिस्ट जीवन, मालती, अंकित एवं टेक्निशियन रितु सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद थी। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *