पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय की छात्राओं ने पौधरोपण अभियान चलाया। प्रधानाचार्य हंसा धामी, प्रवक्ता शहजादी गोसिया के नेतृत्व में छात्राएं पुनेड़ी क्षेत्र स्थित वन भूमि क्षेत्र पहुंचे। कार्यक्रम में सीईओ हरक राम कोहली भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण के महत्व के बारे में समझाया। साथ ही पौधरोपण के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। बाद में सीईओ, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने मिलकर फलदार व छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण किया। यहां हिमानी जोशी, सुकीर्ति विनोद, जीवंती खाती, सीमा, हेमा मेहर, उषा उप्रेती, निर्मला कुमार आदि मौजूद रहे।