बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, नवयुग ने जीता उदघाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ अभियान के तहत 7वीं इंटर स्कूल बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022 मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच मेजबान टीम नवयुग पब्लिक स्कूल (ए) व बलूनी पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें नवयुग पब्लिक स्कूल ने 2-0 से बलूनी पब्लिक स्कूल सीधे सेटों में हराया। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल और फाइनल मैच रविवार को खेले जायेगें।
मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में मेजबान सहित 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। दसरे मैच में राईजिंग सन ने विद्या मंदिर उमरावनगर को 2-1 हराया। प्रतियोगिता का तीसरा मैच में एमकेवीएन ने कान्वेंट टीम को 2-0 पराजित किया। चौथे मैच में डैफोडिल्स ने आरसीडी टीम को 2-0, पांचवे मैच में बाल भारती ने स्कॉलर एकेडमी को 2-0, छठवें मैच में नवयुग पब्लिक स्कूल (बी) टीम ने एमवीएम को 2-0 से हराया। एवीएन और डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम की विपक्षी टीम उपस्थित न होने पर वॉकओवर दिया गया। क्वाटर फाइनल नवयुग पब्लिक स्कूल (ए), नवयुग पब्लिक स्कूल (बी), डैफोडिल्स, राईजिंग सन, एवीएन, एमकेवीएन, डीएवी एवं बाल भारती ने जगह बनाई। इस अवसर पर नवयुग विद्यालय के प्रबंधक डीसीएस नेगी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम नेगी, विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी सहित हर्ष वद्र्घन बिंजोला, धीरेन्द्र कंडारी, लॉयन्स क्लब के पुनीत कंसल, रोहित बत्रा, हितेश गोयल, प्रशान्त रस्तोगी आदि मौजूद थे।