हरिद्वार। नवरात्र का समापन बुधवार को नवमी के पूजन से किया गया। जहां घर-घर में कन्याओं का पूजन किया गया, वहीं कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। वहीं देवी मंदिरों में भक्तों की लाइन लगी रहीं। बुधवार को घर-घर में पूजन किया गया। जहां हलवा, पूरी का भोग लगाया गया। वहीं गढ़ रोड स्थित जागृति विहार में मां मनसा देवी मंदिर में मां के पूजन को दिन निकलते ही भक्तों की लाइनें लग गयी। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी भक्तों ने मां का पूजन सुपारी, पान, नारियल, चुनरी, शृंगार से किया। मंदिर में भक्तों की लाइनें लगी रही। लोगों ने कन्याओं को उपहार वितरित किए। नवरात्र संपन्न होने पर लोगों ने घरों में प्रसाद के रूप में हलवा-पूरी बनाया। लोगों को कन्याएं तलाशने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।