जीवन जीने का बेहतर तरीका बताती है गीता
गीता जयंती पर महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
गीता जयंती पर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय कोटद्वार के पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भगवत गीता के महत्व के बारे में बताया। कहा कि भगवत गीता बेहतर जीवन जीने का तरीका बताती है।
कार्यक्रम में छात्रों ने श्री मद्भागवत गीता के श्लोकों के गायन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। छात्रा ईशा बिष्ट ने गीता की नित्यस्तुति का गायन कर सबका मन मोह लिया। विभाग के प्राध्यापक चक्रधर कंड़वाल ने गीता में बताये गये धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के बारे में बताया गया। स्वेता रावत द्वारा गीता में भगवान श्री कृष्ण व अर्जुन के बीच हुए संवाद के विषय में चर्चा की गई। विभाग के प्राध्यापक डॉ0. जितेन्द्र सिंह नेगी ने मनुष्य जीवन में गाय और गीता के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्रचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने विद्यार्थियों से गीता का अध्ययन करने की बात कही। कार्यक्रम में ईशा बिस्ट, स्वर्णिम खंतवाल, माही बंसल, साबी, स्वाति गुसाई, तनिषा जोशी, आशीष कुमार, आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में सभी अध्यापकों व छात्र छात्राओं द्वारा गीता जी की आरती का गायन किया गया।