र्केडल जलाकर मृतक को श्रद्घांजलि दी
नैनीताल। भीमताल रोड स्थित नैनी बेंड क्षेत्र में हुई नवीन चंद्र आर्या की हत्या से ग्रामीणों में शोक का माहौल है। रविवार को क्षेत्र की जनता ने एकजुट होकर नवीन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नैनी बेंड से तिरछाखेत मोटर मार्ग पर र्केडल जलाकर नवीन को श्रद्घांजलि दी। क्षेत्र की महिलाओं, बच्चों सहित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद आर्या, बीजेपी नेता मोहन पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे, आनन्द मिश्रा, अजीज अहमद आदि रहे।