आपदा प्रभावितों को जल्द दें सरकारी मदद : नौडियाल

Spread the love

जिला पंचायत सदस्य डा. शिवचरण नौडियाल ने गढ़वाल कमिश्नर से की मुलाकात
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी क्षेत्र के 29 टीला के जिला पंचायत सदस्य डा. शिवचरण नौडियाल ने क्षेत्र के आपदा प्रभावितों को जल्द सरकारी मदद देने की मांग की है। कहा कि आपदा के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर को भू-कटाव, सड़क, पानी सहित अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया।
शिवचरण नौडियाल ने गढ़वाल कमिश्नर डा. विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से कमिश्नर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खंड तल्ला से तीन किमी. पूर्व स्थित राजकीय राज्य मार्ग पर लगातार भू-धंसाव हो रहा है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। विकासखंड थलीसैंण के कांडा गांव के नीचे भी लगातार भू-धंसाव व कांडा गेदेरे से घडियाली बरताली मोटर मार्ग भी प्रभावित हो रहा है। डॉ. नौडियाल ने बताया कि भू-धंसाव के कारण सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर गांव के आसपास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानवर ग्रामीणों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने 29 टीला के अंतर्गत पज्याणा सहित कई गांवों के घरों को समरेतीकरण (पुनर्वास) की भी बात कही। कहा कि आपदा को देखते हुए ग्रामीणों की इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए। समस्या को गंभीरता से लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *