बोक्सा जनजाति को दें सरकारी योजना की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) को लेकर डीएम ने शुक्रवार को मुख्यालय में अफसरों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बोक्सा जनजाति के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए 10 सितंबर तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बैठक में कहा कि नगर निगम कोटद्वार के वार्ड शिवराजपुर, हल्दूखाता मल्ला, जशोधरपुर, लच्छमपुर व लुथापुर में कुल 1175 बोक्सा जनजाति समुदाय के लोग रह रहे हैं। इन लोगों को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए डीएम ने परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय को नोडल अफसर भी नामित किया। साथ ही नगर आयुक्त कोटद्वार को निर्देश दिए कि पांच वार्डों की आंतरिक सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को बदला जाए और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण संबंधी कामों को 10 सितंबर तक पूरा किया जाए। जबकि स्वास्थ्य विभाग को इस क्षेत्र में टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही डेंगू नियंत्रण संबंधी कामों को पूरा करने के लिए कहा गया। पूर्ति महकमा उज्ज्वला गैस योजना के तहत आने वाले पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण करते हुए गैस कनेक्शन दे। डीएम ने इस क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने, पीएम जनधन योजना का लाभ दिए जाने साथ ही समाज कल्याण को पेंशन योजनाओं तो राजस्व को आय व जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आएएस दीक्षिता जोशी, डीडीओ मनविन्दर कौर, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, डीएचओ राजेश तिवारी, एलडीएम प्रताप सिंह, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, डीएसओ अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।