मोबाइल की लत छोड़ शारीरिक खेल अपनाएं युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी की ओर से पाबौ के राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट में युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवनशैली एवं फिट इंडिया विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं से मोबाइल की लत छोड़कर शारीरिक खेलों को अपनाने की अपील की गई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिपलघाट के चिकित्साधिकारी डॉ. मनेन्द्र तिवारी ने ‘आओ भारत दौड़ लगाएं, अपना स्वास्थ्य स्वस्थ बनाएं’ कविता के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आजकल युवा मोबाइल पर गेम खेलना पसंद कर रहे हैं। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित हो रहा है। युवाओं को शारीरिक खेल जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी आदि खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ानी चाहिए। जिससे युवाओं का सही ढंग से शारीरिक विकास हो सके। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि हमारी जीवनशैली का हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। प्रतिदिन समय पर सोना व समय से जागना, नियमित व्यायाम करना, निजी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना आदि अच्छी आदतें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करती हैं। अत: युवाओं का यह दायित्व है कि न केवल अच्छी जीवनशैली अपनाएं, साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी इस ओर प्ररित करें। प्रशिक्षण के प्रथम वक्ता पुष्कर सिंह नयाल, प्रवक्ता राइंका चिपलघाट ने सभी को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया किस प्रकार युवा स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं, जिससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सके। प्रशिक्षण की द्वितीय वक्ता एकता जोशी सहायक अध्यापिका राइंका चिपलघाट ने बताया कि आजकल युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है, जिससे समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नशे की आदत युवाओं को खोखला बना देती है, साथ ही शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से पंगु कर देती है। प्रशिक्षण की तृतीय वक्ता ज्योति देवी, प्रवक्ता हिन्दी राइंका चिपलघाट ने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने के लिए सुझाव दिये। कार्यक्रम के अंत में युवाओं को क्षय रोग से संबंधित जानकारी एवं संदर्भ सामग्री वितरित की गई। प्रशिक्षण में पाबौ ब्लॉक के कलगड्डी, चिपलघाट, मिलई, बरसूड़ी, सिमल्थ, ओडागाड, सकन्याणा, कुई आदि युवा मंडलों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में आंचल, कादम्बरी, अमित बर्थवाल, आयुष पन्त, शौर्य रावत, मंदीप सिंह, दामिनी, सोनिया, सिमरन, कनिष्क रावत आदि उपस्थित रहे।