खेल

ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 के मैच 19 के दौरान अपनी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया। मैच की पहली पारी के दौरान, मैक्सवेल ने अपने सनसनीखेज फील्डिंग से बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच लपका जिसे फैंस देकर कर हैरान रह गए। यह अद्भुत नजारा ब्रिस्बेन हीट की पारी के 17 वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। विल प्रेस्टिज ने बाउंड्री की तरफ हावाई शॉट खेला। बाउंड्री पर तैनात मैक्सवेल ने पहले अपने दाहिने ओर दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गेंद को पकड़ा और जब बाउंड्री के बाहर गिरने वाले थे तभी गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दिया। कुछ ही सेकेंड में उन्होंने खुद को संतुलित किया और बाउंड्री के अंदर आकर एक शानदार कैच लपका।
मैक्स ब्रायंट ने जड़ा अर्धशतक
मैच की बात करें तो प्रेस्टविज को खोने के बाद मैक्स ब्रायंट ने चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 48 गेंद पर नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 20 ओवरों में 149/7 का अच्छा स्कोर बनाया। मेलबर्न स्टार्स के लिए मार्क स्टेकेटी ने दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में मेलबर्न ने ओपनर बेन डकेट को पहली ही गेंद पर जेवियर बार्टलेट का शिकार बना दिया। सैम हार्पर को भी बार्टलेट ने आउट कर दिया, जबकि थॉमस रोजर्स (7 गेंदों पर 6 रन) स्पेंसर जॉनसन के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए, जिससे मेलबर्न का स्कोर 14/3 हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!