जीएमओ के लॉटरी के माध्यम से 221 वाहन चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार (गढ़वाल) के मुख्यालय में वर्ष 2021-22 के लिए मार्ग सूची संख्या एक के वाहनों की लॉटरी के माध्यम से 221 वाहनों का चयन किया गया।
यूनियन के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि कर्णप्रयाग, गोपेश्वर डिपो के लिए 43, ऋषिकेश डिपो के लिए 16, श्रीनगर डिपो के लिए 13, कोटद्वार ग्रुप एक से आठ तक के लिए 40, कोटद्वार छोटी व बड़ी वाहनों का ग्रुप 46, कोटद्वार ग्रुप टाटा 407 के लिए 29, कोटद्वार-सिलोगी-लैंसडौन-कोटद्वार-सैंधार 17, कोटद्वार-तूनाखाल 2, कोटद्वार-पालीधार, कोटद्वार-कोलाखाल के लिए 15 वाहनों का चयन किया गया। उक्त वाहन एक वर्ष के लिए चयनित किये गये है, जो चयन प्रक्रिया के अनुसार अपने-अपने डिपो से संचालित होगें। बैइक में संचालक कुंवर्र ंसह रावत, भाष्करानन्द भारद्वाज, अखिलेश नेगी, नरेन्द्र सिंह भंडारी, नरेन्द्र सिंह नेगी, जयपाल सिंह रावत, विपिन चन्द्र, यशवन्त सिंह नेगी, विजयपाल सिंह नेगी, जनरल मैनेजर श्रीमती ऊषा सजवाण, दीपक सिंह नेगी, आदि मौजूद थे।