लोकतांत्रिक तरीके से चले जीएमओयू एसोसिएशन
जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने पत्रकारों से की वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने जीएमओयू ऐसोसिएशन को लोकतांत्रित तरीके से चलवाने की मांग की है। कहा कि पूर्व में मतदान से पदाधिकारियों का चयन किया जाता था। लेकिन, वर्तमान में कुछ लोग अपने मनमनर्जी से एसोसिएशन को चला रहे हैं। यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो समिति दोबारा चक्काजाम को मजबूर होगी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जीएमओयू बचाओ संघर्ष समिति ने यह बात कही। समिति के सदस्य महावीर सिंह रावत ने कहा कि पूर्व पदाधिकारियों ने कई संघर्ष कर कंपनी को खड़ा किया। एक समय था जब निजी परिवहन के क्षेत्र में जीएमओयू सबसे बड़ी कंपनी थी। लेकिन, आज कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कंपनी को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। आज कंपनी आर्थिक नुकसान से जूझ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं रह गई है और समिति निष्पक्ष चुनाव की मांग कर रही है। कहा कि कंपनी से हटाए गए वाहनों के कारण वाहन स्वामियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। भुवनेश नैथानी ने कहा कि वह लगातार कंपनी में हो रही अनियमिता का विरोध कर रहे थे। जिस पर उनके वाहनों को कंपनी से बाहर कर दिया गया। सदस्यों ने कहा कि कुछ दिन पूर्व उनकी प्रशासन से हुई वार्ता में प्रशासन ने एक माह के भीतर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। कहा कि यदि एक माह के भीतर समस्याओं का निराकरण न हुआ तो समिति पुन: चक्काजाम को बाध्य होगी। इस मौके पर अर्जुन सिंह, गजे सिंह, संजय बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।