जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी-कांसखेत-सतपुली रूट पर जल्द ही लोगों को जीएमओयू कंपनी की बस सेवा का लाभ मिलेगा। प्रमुख यातायात कंपनी जीएमओयू ने उक्त रूट पर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस रूट पर बस चलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। जीएमओयू के इस निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है। जीएमओयू के मुताबिक इस रूट के लिए लोगों की डिमांड बस सेवा के लिए आ रही है। लिहाजा कंपनी इसी सप्ताह अपनी बस सेवा का संचालन शुरू कर देगी।
पौड़ी जीएमओयू के स्टेशन प्रभारी अरुण रावत ने बताया कि यह बस सेवा पौड़ी मुख्यालय से सतपुली तक संचालित की जाएगी। पौड़ी से सतपुली के बीच कांसखेत, घंडियाल, बनेख बाघाट आदि कस्बों के लोगों को आवाजाही के लिए आसानी होगी। इसके साथ ही कल्जीखाल में डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। बस सुबह करीब साढ़े 7 बजे सतपुली से चलेगी और करीब साढ़े 10 बजे पौड़ी मुख्यालय पहुंचेगी। इसके बाद पौड़ी से दोपहर 1 बजे फिर इसी रूट से होते हुए सतपुली के लिए चलेगी। इस रूट पर करीब 5 साल बाद कोई बस सेवा शुरू होने जा रही है। कोविड से पहले इस रूट पर बस सेवा का संचालन होता था जो कोटद्वार से संचालित होती थी। इसके बाद इस रूट पर लंबे समय से बस सेवा की सुविधा लोगों के लिए नहीं मिली और छोटे वाहन ही आवाजाही का साधन है।