जीएमओयू ने डिपो के लिए निर्धारित की बसें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यातायात कंपनी जीएमओयू लि. की ओर से कंपनी के विभिन्न डिपो के लिए बसों का निर्धारण कर लिया गया है। कंपनी की ओर से चारधाम यात्रा की तैयारी भी आरंभ हो गई है।इस सबंध में कंपनी मुख्यालय में हुई बैठक में बिना लाटरी के विभिन्न डिपो के लिए वाहनों का चयन किया गया। कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि पौड़ी डिपो के लिए 38, कोटद्वार के लिए 84, हरिद्वार के लिए 86, ऋषिकेश के लिए 69, रुद्रप्रयाग के लिए 22 और रामनगर के लिए 38 वाहनों का चयन किया गया। पौड़ी में कंपनी का एक वाहन स्कूल बस के रूप में भी संचालित होगा। बैठक में जनरल मैनेजर उषा सजवाण, सचिव विजयपाल सिंह, संचालक कुंवर सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन चंद, यशवंत सिंह नेगी और वाहन स्वामी मौजूद रहे।